उत्तर प्रदेश के आगरा में राजा की मंडी रेलवे स्टेशन से सटे चामुंडा देवी मंदिर को विस्थापित करने का नोटिस रेल प्रशासन द्वारा जारी होने के बाद उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंदिर के महंत और श्रद्धालुओं ने दो टूक शब्दों में कह दिया है मंदिर नहीं हटेगा, स्टेशन कहीं भी ले जाओ.
वहीं मामले में डीआरएम ने ट्वीट कर साफ कर दिया है कि अब या तो मंदिर रहेगा, या फिर स्टेशन. लेकिन डीआरएम के इस ट्वीट के बाद हिंदूवादी संगठन एकजुट हो गए हैं और आर पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं. राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर चामुंडा देवी मंदिर के महंत और श्रद्धालुओं से बातचीत के दौरान यह तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है कि मंदिर प्रबंधन और हिंदूवादी नेता किसी भी सूरत में मंदिर को यहां से शिफ्ट करने के लिए तैयार नहीं हैं.
हिंदूवादी नेताओं ने साफ कहा कि वह अपनी जान दे देंगे, लेकिन मंदिर को यहां से नहीं हटने देंगे. श्रद्धालुओं ने कहा कि मंदिर का गर्भ गृह स्थापित है. जिसे वह किसी भी सूरत में हटने नहीं देंगे. मंदिर प्रबंधन ने यह भी कहा कि रेलवे अगर चाहे तो राजा मंडी स्टेशन को बिल्लौचपुरा में शिफ्ट कर सकता है, लेकिन मंदिर को वह किसी भी सूरत में यहां से हटने नहीं देंगे.