पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुसहा बाजार में स्थित नवनिर्मित पुलिस चौकी का वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर फीता काटकर उद्घाटन किया। दोपहर 12:00 बजे मुसहा पुलिस चौकी पर पहुंचे बस्ती जिले के कप्तान आशीष श्रीवास्तव का थाना अध्यक्ष पैकोलिया दुर्गेश कुमार पांडे ने बुके देकर सम्मानित किया क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय ने पुलिस कप्तान का माला पहनाकर स्वागत किया बताते चलें कि थाना पैकोलिया के अंतर्गत मूसहा में नई पुलिस चौकी बनने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के लिए नई पुलिस की की स्थापना की गई है इससे अपराध की घटनाओं में कमी आएगी इस मौके पर एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय, थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पांडेय, गौर थाना अध्यक्ष बृजेंद्र प्रसाद पटेल, छावनी थाना अध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक सतीश कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक संदीप यादव, हेड कांस्टेबल चंद्रकेश,
कांस्टेबल जीवन सिंह राजपूत, अभिषेक सिंह, नवनीत यादव,महिला कांस्टेबल प्रियम, आशा, अनुष्का सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।