सीएससी आधार सुधार संचालको का कराया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण

आजमगढ़

सीएससी आधार सुधार संचालको का कराया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण

संवाददाता- राजेश गुप्ता, 
अंजानशहीद//आजमगढ़।

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अधिकृत सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड द्वारा आजमगढ़ जनपद में 112 आधार संसोधन केंद्र (यूसीएल) चल रहे है जिनका एकदिवसीय प्रशिक्षण बिलरियागंज के एक मैरेज हाल में कराया गया आधार सेवा केंद्र कार्यालय राज्य सीएससी मुख्यालय से आये असिस्टेंट मैनेजर नीरज कुमार आनंद द्वारा कराया गया। श्री आनंद ने बताया कि यूआईडीएआई के गाइड लाइन के अनुसार सभी वीएलई कार्य करे।आधार सुधार के लिए ग्राहकों से 50 रुपया ही शुल्क लिया जाए। यूआईडीएआई के द्वारा जारी दस्तावेजों का ही प्रयोग करें।ट्रेनिंग सेशन के अंत में सभी वीएलई के समस्याओं को सुना गया और उसका निराकरण किया गया।
इस क्रम में सीएससी जिला प्रबंधक बृजेश कुमार सिंह ने बताया की जनपद के सभी सीएससी संचालक सही ढंग से कार्य करें। कोई भी समस्या होने पर जिला टीम से संपर्क करें।इस प्रशिक्षण में सीएससी के कर्मठ संचालकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया । इस दौरान मुरलीधर तिवारी,मो जैद,मो साजिद,दुर्गेश मौर्य,वाजिद अली,केपी सिंह,अरविंद चौरसिया,अंकुर शर्मा,ज्ञानप्रकाश शर्मा,
सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *