उदय इंटरप्राइजेज (हीरो एजेन्सी) कौङीराम ने किया गुरूजनों का सम्मान

गोरखपुर

 

बांसगांव – गोरखपुर । हीरो एजेंसी कौङीराम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षको के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया गया इस उपलक्ष पर एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा शिक्षको को उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा विद्यार्थियों में भी उपहार वितरित किया गया।

इस अवसर पर उदय इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर मृत्युंजय चंद द्वारा बताया गया ।कि हीरो कम्पनी विद्यालयों के कर्मचारियों के लिए गुरूदक्षिणा ऑफर लेकर आई है जो कि 1th सितंबर से प्रारंभ होकर 15th सितंबर तक चलेगी इसमे HF सीरीज पर 2000 /- पैशन, सुपर स्प्लेंडर एवं समस्त 125CC मोटरसाइकिल पर 3000/- तथा स्कूटर एवं एक्सट्रीम तथा सभी प्रीमियम मोटर साइकिल पर 4000/- की नगद छूट दी जा रही हैं। इसके साथ साथ हमारे यहां फाइनैंस एवं एक्सचेंज की भी सुविधा उपलब्ध है उन्होंने क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के कर्मचारियों से इस स्कीम का लाभ उठाने की अपील की ।
इस अवसर पर एजेंसी के सेल्स मैनेजर अभय श्रीवास्तव, अंबुज मिश्रा , सत्यप्रकाश शुक्ला, नकुल दुबे , दीपचंद , विनय गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *