बच्चा चोरी की फैल रही अफवाहों के संबंध में अमेठी पुलिस द्वारा आमजनमानस को किया जा रहा जागरूक

अमेठी

 

अमेठी

पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में बच्चा चोर गैंग के अफवाह को फैलने से रोकने तथा अफवाह पर ध्यान न देने के संबन्ध में जनपद के समस्त थानो द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में लाउड हेलर के माध्यम से मुख्य मार्गों, बाजारों व भीड़ भाड़ वाले जगहों पर आमजनमानस को जागरूक किया जा रहा है तथा सभी से अपील किया जा रहा है कि बच्चा चोर के शक में अनावश्यक और बिना पुष्टि किए किसी महिला/पुरूष के साथ मारपीट/हिंसा न की जाये अर्थात स्वयं कानून हाथ में न लें । यदि कहीं पर *ऐसी संभावना लगती है तो उसी समय सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/चौकी/यूपी-112 को सूचना/ दें । ताकि पुलिस के स्तर से पूरी छानबीन/पूछताछ कर स्थिति अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जा सके । प्रायः ऐसी घटनाओं को सोशल मीडिया विशेषकर व्हाट्सएप फेसबुक तथा ट्विटर आदि के माध्यम से प्रसारित कर समाज में भय का माहौल उत्पन्न करने का कुत्सित प्रयास भी कतिपय अवांछनीय तत्वों द्वारा किया जाता है । ऐसे तत्वों की पहचान कराने में मीडिया से भी सहयोग की अपील की जाती है, ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि अनुसार कानूनी कार्यवाही की जा सके । ऐसी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें प्रसारित करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *