आर0आर0पी0जी0कालेज में हुई संगोष्ठी

अमेठी

 

अमेठी। आर0आर0पी0जी0कालेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विभागीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन एवं ईश वंदना से की गई। स्वागत गीत वंदना भट्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम की संयोजिका एवं अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ0 रीना त्रिवेदी द्वारा किया गया। संगोष्ठी का विषय एक जनपद एक उत्पाद योजनाˮ की प्रासंगिकता था। विषय प्रवर्तन डाॅ0 रणविजय सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले का एक विशिष्ट उत्पाद है, जिसे प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ0 पवन कुमार पाण्डेय ने विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि यह योजना रोजगार एवं कौशल विकास के साथ, राज्य का सकल घरेलू उत्पाद बढ़ाएगी। कार्यक्रम निदेशक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 पी0 के0 श्रीवास्तव जी ने कहा कि भावी पीढ़ी को केवल नौकरी की अपेक्षा ही नहीं करनी चाहिए, बल्कि स्वरोजगार भी आय का अच्छा स्रोत हो सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारंभ की गई इस योजना से निश्चय ही छात्र लाभान्वित होंगे एवं जनपद के विशिष्ट उत्पाद को पहचान मिलेगी। यह योजना प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देगी। कार्यक्रम का कुशल संचालन डाॅ0 देवेन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रो0 ओम शिव पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रो0 एम0 पी0 त्रिपाठी, डाॅ0 अरविन्द सिंह, प्रो0 आशा गुप्ता, डाॅ0 श्वेता द्विवेदी, डाॅ0 सीमा सिंह, डाॅ0 शिखा शुक्ला, डाॅ0 शिप्रा सिंह, डाॅ0 निधि सिंह, डाॅ0 कयूम खान, डाॅ0 संतोष कुमार मिश्र, सुभाष मिश्र, संतोष कुमार, विवेक सिंह, अनादि मिश्रा, विनोद मिश्रा, पवन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *