अमेठी
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को यातायात पुलिस जनपद अमेठी एवं थानों द्वारा स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालकर अवैध रूप से बिना अनुबंध के चल रहे स्कूली वाहनों को चेतावनी देते हुए कार्यवाही का अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान अवैध रूप से बिना अनुबंध के चल रहे स्कूली वाहनों के कुल 19 चालान करते हुए 38 हजार रुपये का जुर्माना योजित किया गया,साथ ही स्कूली वाहनों की भी चेकिंग की गयी,सम्बंधित वाहनों में अग्निशामक यंत्र तथा गति नियत्रंक उपकरण चेक किये गये,स्कूली वाहनों के चालकों को हिदायत की गयी कि वाहन नियंत्रित गति में चलायें, वाहन की क्षमता से अधिक बच्चें न बैठायें तथा यातायात नियमों का पालन करें ,साथ ही सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा करके जाम लगाने वाले तथा सड़क दुर्घटना का कारण बनने वाले वाहनों को चेतावनी देते हुए कार्यवाही करने का अभियान भी चलाया गया । अभियान के दौरान सड़क के किनारे वाहनों के चालकों को लाउड हेलर के माध्यम से चेतावनी देते हुये वाहनों को हटवाया गया,न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी। जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का भी चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 153 वाहनों का चालान करते हुए 178500 रुपए जुर्माना योजित किया गया ।