बिना कागज व परमीट के अवैध रूप से कौड़ीराम से गुरम्ही तक चलते है 25 से 30 आटो

गोरखपुर

 

जनता त्रस्त शासन प्रशासन मस्त

बांसगांव – गोरखपुर। सर्वोदय किसान इण्टर कालेज कौड़ीराम के सामने से गुरम्ही तक करीब 25 से 30 आटो ऐसे चलते है, जो की पूरी तरह अवैध जिस पर कभी पुलिस प्रशासन की नजर नहीं पड़ती । जबकि इसकी शिकायत स्थानीय थानों पर कई बार लोगों ने किया आये दिन दुघर्टनाएं होती रहती हैं । पुलिस प्रशासन कुम्भकरणी नींद में मस्त है। कई ऑटो वालों के पास कोई कागज नही है। जबकि उसी जगह से पूर्व दो चोरी के ऑटो पकड़े भी जा चुके है । जिनके पास कोई कागज या परमिट नही था । उसके बावजूद इनको पुछने वाला कोई नही है इन आटो ड्राइवरो का कोई नियत किराया नही है मनमाने ढंग से किराया भी वसूल करते हैं । यह सवारी के हिसाब से किराया निर्धारित करते है। अगर कोई बाहरी पैसेंजर आ गया तो उसकी सामत पक्की है, जिस आटो को 3 +1 सीटर मे शासन द्वारा पास है। उस नियम व आदेश की धज्जिया उडाते हुए बिना 11 सवारी लिए इनके आटो का चक्का नही हिलता है । चूकि फोरलेन बनने के कारण रास्ता पुरी तरह से खराब हो गया है। जिसके कारण इन टैम्पो द्वारा आए दिन दुर्घटना हो रहा है, जिसमे तमाम लोग बुरी तरह चोटिल हो चुके है। व दो लोगो की मौत हो चुकी है। जिसमे अभी 20 दिन पहले गुरम्ही निवासी तीरथ नामक युवक असमय काल के गाल में समा गया, जिसमे बांसगांव थाने मे मुकदमा भी दर्ज है। उसके बावज़ूद भी तमाम लोगो के शिकायत के बाद भी गगहा पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *