*बस्ती से बड़ी खबर*
अशोकपुर माझा में भी घुसा बाढ़ का पानी बरसात के पहले नही होता बचाव का बंधे पर कार्य
बरसात शुरू हो जाने पर बाढ़ खंड के जिम्मेदार युद्ध स्तर पर कार्य होने की बात कर करते हैं लूट
बस्ती के बाढ़ खंड के जिम्मेदारों की लापरवाही माझा इलाके के ग्रामीणों पर दिखाई पड रहा भारी
हरैया तहसील क्षेत्र के सुबिखा बाबू डेडवा सहित दर्जन भर से अधिक गांव बाढ़ से हुए जलमग्न
सीएम के आगमन को लेकर अधिकारियों की भागदौड़ तेज, ग्रामीणों की पूरी सहायता का दावा
सरयू का जल स्तर बढ़ने से रिंग बांध में रिसाव और घरों में बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीणों में दहशत
किशुनपुर मोजपुर रिंग बांध यदि कटा तो दर्जन भर गांव पूरी तरह से हो जायेंगे बाढ़ के पानी से तबाह
कई दिनों से लगातार हो रही बारिश और नेपाल से पानी छोड़े जाने से बांध पर खतरा और बढ़ा
बस्ती जिले के दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के मलिकपुर गांव के पास रिंग बांध में हो रहा तीन दिनों से रिसाव।
धर्मेंद्र पांडेय
9005104300