AZAMGARH; जेंडर इक्वलिटी योजना के तहत समूह की महिलाओं की हुई बैठक…!

आजमगढ़
  • महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
  • लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने‌ से ही देश का संतुलित विकास होगा

आजमगढ़ – भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत निरंतर महिलाओं के अधिकार और समाज के निर्माण में उनके योगदान के प्रति उन्हें जागरूक किया जा रहा है | इसी क्रम में खंड विकास कार्यालय महाराजगंज के सभागार में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम  जेंडर इक्वलिटी को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में खंड विकास महाराजगंज के समस्त समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया |

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पारसनाथ यादव ने महिलाओं के योगदान को घर परिवार के निर्माण से लेकर राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक,सुरक्षा,विज्ञान व कार्यपालिका के क्षेत्र तक व्यापक बताया | उन्होंने महिलाओं  के बहन, बेटी, मां, पत्नी और राजनेता के रूप में उनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना की और उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकार और सामर्थ्य का बोध भी कराया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *