अजय मिश्र, महराजगंज, आजमगढ़ |
आजमगढ़ -आज शनिवार को स्थानीय कोतवाली महराजगंज परिसर में समाधान दिवस के दिन तहसीलदार सगड़ी शक्ति सिंह व क्षेत्राधिकारी सगड़ी सौम्या सिंह तथा थाना प्रभारी कमलकान्त वर्मा ने कानूनगो और लेखपाल की उपस्थिति में जनसुनवाई किया | जनसुनवाई में राजस्व से संबंधित विवादों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन से संबंधित मामलों के फरियादियों ने अपनी फरियाद सुनाई |समाधान दिवस के अवसर पर कुल 21 प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की गयी जिसमें राजस्व से संबंधित 17 मामले और पुलिस प्रशासन से जुड़े 4 मामले निस्तारण के लिए आये | सुनवाई में पुलिस प्रशासन से जुड़े चारों मामलों का निस्तारण मौके पर ही हो गया | जबकि राजस्व से जुड़े 17 मामलों पर जनसुनवाई की गयी जिसमे से दो मामले का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया व शेष के निस्तारण के लिए विधिक पत्रावली के आधार पर राजस्व कर्मचारिओं द्वारा अभिलेखीय जाँच के साथ पुलिस के स्थलीय निरिक्षण के बाद निस्तारण के लिए नियत किया गया |