अमेठी, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत 19 से 25 दिसंबर 2022 के मध्य आयोजित हो रहे सुशासन सप्ताह पर कार्यशाला का कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा पीपीटी/वीडियो के माध्यम से किए गए कार्यों, कैंप, प्रचार प्रसार का विस्तृत वर्णन किया गया। बताते चलें कि सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन व समस्त संबंधित विभागों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जन चौपाल/ शिविर/ कैम्पों का आयोजन कर जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है जिससे जन सामान्य को अपनी शिकायत दर्ज कराने अथवा समस्या से निदान पाने हेतु कहीं जाना नहीं पड़ता, अपितु चौपाल के माध्यम से ही उनकी समस्याओं का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निदान प्राप्त हो रहा है। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न क्षेत्रों में चौपाल के माध्यम से 19 से 22 दिसंबर 2022 के मध्य 540 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा 3651 प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। कार्यशाला के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) ए.के.सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी विमलेंद्रु शेखर, समस्त उपजिलाधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे