धूमधाम से मनाई गई संतरविदास की जयंती निकली गई शोभा यात्रा।
रिपोर्ट – राजेश गुप्ता, अंजानशहीद
सगड़ी तहसील अंतर्गत अंजानशहीद गांव के पक्का पोखरा पर स्थित रविदास मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष धूम धाम से मनाया गया जन्मदिन के अवसर पर एक दिन पहले ही रात्रि भर रविदास चर्चा की गई ततपश्चात सुबह सुबह उनकी पूजा करते हुवे भक्तो को प्रसाद ग्रहण कराया गया जिला पंचायत अध्यक्ष अर्जुन कुमार ग्राम प्रधान आजिम नूमान और पूर्व प्रधान पति सुबहान खान ने रविदास के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया लगभग 10 गांव के लोगों ने मिलकर जयंती व झाकिया भी निकाली अंजानशहीद, पतार, देवापार, सोहरैया वाजिद, हाफिज, चकशाह दानियाल, टीमलपट्टी,नुरूद्दीनपुर आदि गांव के लोग मिलकर झांकीयां अंजानशहीद व सोहरैया हाफिज से होकर मंगरूगंज बाजार अम्बेडकर मूर्ति से होकर कच्चा पोखरा शिवमंदिर से वापस रविदास मंदिर पक्का पोखरा पर समाप्त की गई । झांकियों ने लोगों का मनमोह लिया इस अवसर पर मंदिर प्रांगड़ में लोगों ने चर्चा किया कि लगभग 10 गांव के बीच मे कोई मंदिर न होने के कारण यहाँ कई गांव के लोग इकट्ठा होकर इस जयंती की शोभा को बढ़ाते है । और उपस्थित लोगों बताया कि यह मंदिर बद्दल साव के परिवार के रामप्रसाद व रामप्यारे साव की देन है उनके ही परिवार वालो ने अपनी निजी जमीन देने के साथ साथ आर्थिक सहयोग भी किया तब जाकर इस गांव में रविदास मंदिर और कच्चे पोखरे पर शिव मंदिर का निर्माण हुआ है । रविदास मंदिर की शोभा को बढ़ाता हुवा एक पक्का पोखरा और शिव मंदिर की शोभा को बढ़ाता हुवा कच्चा पोखरा जो बद्दल साव के द्वारा बनवाया गया है जो आज भी धरोहर के रुप मे मौजूद है इस अवसर पर अर्जुन महाप्रधान,प्रधान आजिम नूमान,सुबहान खान,अशोक गुप्ता, संतोष गुप्ता,राजेश कुमार गुप्ता वंसज बद्दल साव ,डॉक्टर नागेंद्र प्रसाद यादव, डॉक्टर संदीप राणा कमेटी अध्यक्ष,मनोज कुमार उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष जीवन प्रकाश रत्न ,मंदिर के पुजारी बगेदु राम कार्यकर्ता गण नंदलाल भारती, स्वामीनाथ,भोला,लालू,अरविंद कुमार,जितेंद्र कुमार,राजीव, कमलेश,इंद्रजीत,गोरखनाथ,सुझावकर्ता लालचंद्र कार्यक्रम के संचालक सूर्यभान एवंम प्रशासन के लोग भी मुस्तैद रहे।