24 घण्टे के अन्दर ग्राम लालपुर टीकर बड़का भठवा में हुयी हत्या के सभी 05 अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर

ब्यूरो रिपोर्ट-हरेन्द्र कुमार यादव

गोरखपुर।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्ग दर्शन में व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व में ग्राम लालपुर टीकर टोला बड़का भठवा में हुयी हत्या के संबंध में अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्र0नि0 श्री राहुल कुमार सिंह व उनकी टीम को लगाया गया था। दिनांक 01/07/2021 को ग्राम लालपुर टीकर टोला बड़का भठवा में पुरानी रंजीश को लेकर गांव के ही कृष्णा निषाद की लड़की शादी में व्यवधान उत्पन करने की नियत से फायर किया गया जिससे रघुनाथ पुत्र रविन्द्र निषाद की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा दो व्यक्ति घायल हो गये । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 332/2021 धारा147,148,149, 302,307, 323,504,506,34 भादवि 7सीएलए एक्ट पंजीकृत किया था। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु आज दिनांक 02/07/2021 को प्र0नि0 मय हमराहीयान वांछित अभियुक्तो की तलाश करते हुए पकवा चौराहा पहुचे जहाँ पर मुखबर से सूचना मिली कि लालपुर टीकर में हुयी घटना के सभी वांछित अभियुक्त रिंग बन्धा के बलग में छिपे है। इस सूचना पर प्र0नि0 मय फोर्स के साथ मौके पर पहुच कर अभियुक्तगण 1 रामलक्षन निषाद पुत्र भग्गू निषाद 2 शक्ति पुत्र रामलक्षन निषाद 3 जितेन्द्र पुत्र रामलक्षन निषाद 4 स्वरुप पुत्र रामलक्षन निषाद 5 मनोहर पुत्र रामलक्षन निषाद निवासी ग्राम लालपुर टीकर बड़का भठवा थाना खोराबार गोरखपुर को सिचाई विभाग के गोदाम के आगे बारी टोला बहद ग्राम लालपुर टीकर बासदेव बाबा के स्थान रिंग बन्धा के बगल बाग से गिरफ्तार कर लिया गया । अभि0 शक्ति के कब्जे से आला कत्ल लाईसेन्सी डीबीबीएल गन 12 बोर मय दो अदद जिन्दा व दो अदद खोखाकारतूस 12 बोर तथा जितेन्द्र के कब्जे से एक तंमचा 315 बोर मय मय दो अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद की गयी है । अभियुक्तगण थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 332/2021 धारा 147,148,149, 302,307, 323,504,506,34 भादवि 7 सीएलए एक्ट में वांछित थे। जिन्हे कारण गिरप्तारी बताते हुए समय समय 11.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । उक्त बरामदगी के आधार थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 333/2021 धारा 3/25/27/30 आर्म्स एक्ट व 334/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –
1- रामलक्षन निषाद पुत्र भग्गू निषादनिवासी ग्राम लालपुर टीकर बड़का भठवा थाना खोराबार गोरखपुर
2- शक्ति पुत्र रामलक्षन निषाद निवासी ग्राम लालपुर टीकर बड़का भठवा थाना खोराबार गोरखपुर
3- जितेन्द्र पुत्र रामलक्षन निषादनिवासी ग्राम लालपुर टीकर बड़का भठवा थाना खोराबार गोरखपुर
4- स्वरुप पुत्र रामलक्षन निषादनिवासी ग्राम लालपुर टीकर बड़का भठवा थाना खोराबार गोरखपुर
5- मनोहर पुत्र रामलक्षन निषादनिवासी ग्राम लालपुर टीकर बड़का भठवा थाना खोराबार गोरखपुर

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान–
दिनाकं 02/07/2021 समय 11.30, स्थान लालपुर टीकर बासदेव बाबा के स्थान रिंग
बन्धा के बगल बाग वफासला 09 कि0मी0 दक्षिण थाना क्षेत्र खोराबार ।

बरामदगी-
1. एक अदद लाईसेन्सी डीबीबीएल गन 12 बोर मय दो अदद खोखा कारतूस व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
2. एक अदद देशी तमंचा 315 बोर नाजायज मय दो अदद जिन्दा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर।

अपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त

1. रामलक्षन निषाद पुत्र भग्गू निषाद 2. स्वरुप पुत्र रामलक्षन निषाद 3. मनोहर पुत्र रामलक्षन निषाद निवासी ग्राम लालपुर टीकर बड़का भठवा थाना खोराबार गोरखपुर ।
मु0अ0सं0 332/21 धारा 147,148,149,302,307,323,504,506,34 भादवि 7सीएलए एक्ट अभियुक्तगण

अभियुक्त 1. शक्ति पुत्र रामलक्षन ,2- जितेन्द्र पुत्र रामलक्षन निवासी लालपुर टीकर बड़का भठवा थाना खोराबार गोरखपुर ।
1. मु0अ0सं0 332/21 धारा 147,148,149,302,307,323,504,506,34 भादवि 7सीएलए एक्ट अभियुक्तगण
2.मु0अ0सं0 333/21 धारा 3/25/27/30 आर्म्स एक्ट
3. मु0अ0सं0 334/21 धारा3/25/27 आर्म्स

गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारी / कर्म0 का नाम व नियुक्ती स्थान
1- राहुल कुमार सिह प्रभारी निरीक्षक खोराबार गोरखपुर ।
2- उ0नि0  रामदयाल सिह उ0नि0 थाना खोराबार गोरखपुर ।
3- उ0नि0  दयाशंकर यादव उ0नि0थाना खोराबार गोरखपुर।
4- हे0का0 संजय कुमार सिंह उ0नि0 थाना खोराबार गोरखपुर ।
5- का0 आशुतोष मिश्रा का0 थाना खोराबार गोरखपुर ।
6- का0 अजीत यादव का0 थाना खोराबार गोरखपुर ।
7- का0 रविशंकर पटेल का0 थाना खोराबार गोरखपुर ।
8- का0 नागेन्द्र भारद्वाज का0 थाना खोराबार गोरखपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *