संवाददाता- मनोज कुमार सिंह, आजमगढ़
आजमगढ़| रौनापार थाना क्षेत्र के भुसउल खेतापुर में आयोजित काशी दास बाबा के पूजन समारोह में यदुवशियों की काफी भीड़ रही। समारोह में महिलाओं की भागीदारी भी अच्छी रही। इस दौरान मऊ जनपद के गोफा से पधारे पंथी ने तरह-तरह के करतब दिखा भीड़ को रोमांचित कर दिया।
कार्यकम का शुभारंभ पंथी बलाई यादव उर्फ़ अखिलेश यादव ने अराठी मंथन द्वारा अग्नि प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि पूजा श्रद्धा व विश्वास का प्रतीक है। काफी खर्च कर मंदिर बनवा उसमें मूर्तियां स्थापित की जाती हैं। यदि आप के अंदर श्रद्धा व विश्वास नहीं तो यह कार्य बेकार है। बताया कि ¨हदू धर्म में गंगा, दामोदर भगवान व वनशक्ति भाई तीन नाम से खप्पर चढ़ता है। बाद में अन्य कार्यक्रमों के संपादन के साथ ही पंथी ने खौलते दूध से नहा कर व जलते अंगारों पर लोगों को चलाया वही लगभग एक माह के बच्चे के ऊपर जलते आग का पात्र रखकर साथ में खौलते दूध से नहलाकर व खौलते घी को बच्चे के शरीर पर लगाकर भीड़ में शामिल लोगों को अंचंभित कर दिया। यह काशी दास भगवान की पुजा (कराह पूजन) का आयोजन वीरेंद्र यादव के द्वारा किया गया| पंथी बलाई यादव ने खौलती खीर और हवन कुंड में शीश नवाकर आहुति दी।
बतादे कि मर्यादा व प्रकृति के नियमों के उल्लंघन के चलते मनुष्य को कई प्रकार के संकटों का सामना करना पड़ रहा है। उसकी रक्षा करने से ही भारत अपने सम्मान को हासिल कर सकता है। उक्त बातें क्षेत्र के भुसउल खेतापुर में आयोजित काशीदास बाबा के पूजन उत्सव के दौरान मुख्यपंथी बलाई यादव उर्फ़ अखिलेश यादव ने कही। पूजनोत्सव में क्षेत्र के बरडीहा, रचंदपट्टी,गांगेपुर, दयालगंज, सिवान, बनियापार, पहाड़पुर आदि गांवों के लोग पूजा स्थल पर पहुंचे। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।