सिकरीगंज।
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उसरैन गांव के पास रविवार की शाम सड़क के किनारे अपने दरवाजे पर बैठी महिला को डंपर ने कुचल दिया महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर आस-पास के लोगों ने इकट्ठा होकर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने पर नही माने तो तहसीलदार दीपक गुप्ता पहुंच कर लोगो को समझा कर जाम हटवाया ।
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के उसरैन निवासी रामहित की पत्नी लौगां देवी उम्र 65 वर्ष अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी महदेवा बाजार की तरफ से आ रही डंपर ने उनके घर मे घुस गई जहा लौगां देवी की मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को सडक पर रखकर जाम लगा दिया जिससे घंटो आवागमन वाधित रहा ।
तहसीलदार दीपक गुप्ता और थानाध्यक्ष मनीष यादव ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया ।