महाराष्ट्र /अकोला
अकोट नगर पालिका अंजुमन डिजीटल उर्दू स्कूल क्र 1 में आज शिक्षक दिन पर पौधारोपण करके शिक्षक दिन मनाया एवं पर्यावरण का भी साथ में संदेश दिया
फिलहाल काल में अभी पौधारोपण करके उसका पालन पोषण करना अतिआवश्यक है दिन पर दिन पर्यावरण नष्ट होते नजर आ रहा है जिसको देखते हुए सभी ने मिलकर पर्यावरण को बचाना जरूरी है कोरोना काल में सभी ने देखा है की ऑक्सिजन की कितनी किल्लत पड़ गई थी इसलिए भविष्य में ऐसा संकटकाल किसी पर भी नही आना चाहिए इसको मद्देनजर रखते हुए सभी अपने अपने घर किंवा परिसर इलाकों में पौधारोपण कर हिरवागर बनाए ऐसे विचार अकोट के पत्रकार तथा पर्यावरण मित्र सैय्यद अहमद ने पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किया है
इस समय मु्ख्याध्यापक मुख्तार शाह ,शिक्षक अय्यूब खान, शराफत अली,तस्लीम पटेल
मो शमीमोद्दीन, वसीम अहमद, सादिक अली, सलीम शाह शिक्षक सै अहमद अली, गुलाम हूसेन आदि शिक्षक शिक्षिका व वृंद विद्यार्थी वर्ग बड़ी तादाद में उपस्थित थे