गोलाबाजार, गोरखपुर |
गोला ब्लॉक सभागार में सोमवार को आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवम आशा के कार्यक्षेत्र के एकीकरण पर दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ अधीक्षक डा अमरेन्द्र नाथ ठाकुर की देख रेख में हुआ।
समाज के हर ब्यक्ति तक स्वास्थ्य एवम पोषण से सम्बन्धित गुणवत्ता पूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये आशा व आंगनवाड़ी के कार्य क्षेत्र में एक रूपता लाने के लिए सोशल मैपिंग का पहल किया गया। राजस्व गाँव को आधार मानते हुए आंगनवाड़ी के कार्य क्षेत्र के हिसाब से आशा कार्य कर्तियो का भी क्षेत्र निर्धारित कर कार्य सम्पन्न होगा। आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ती द्वारा टीकाकरण के क्षेत्र दोनों लोगो के बीच मैच न हो पाने से अधिकांश लोगो को टीकाकरण से बंचित हो जाना, समय से बच्चों को पोषण न मिल पाना साथ ही कुछ क्षेत्र सेवा से बंचित हो जाने की शिकायत को दूर करने के लिए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ए एन एम, मुख्य सेविका एवम संगिनी यह तीनों लोग प्रशिक्षण देंगे। गोला ब्लॉक में कुल 45 लोगो को प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस अवसर पर चंदन राय ,अभिनेष दुबे पूनम मौर्या संजीव अग्रहरी पिंकी सिंह पूनम सिंह सरोज यादव रीता सिंह इंदुबाला मनोरमा सिंह नीतू सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।