दुकान बंद करके घर वापस जा रहे बेलघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ढबिया के ग्राम प्रधान व उनके भाई पर अराजक तत्वों ने किया हमला, पीड़ित ग्राम प्रधान ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
बेलघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ढबिया ग्राम सभा के दिलमनपुर टोले के निवासी व वहां के ग्राम प्रधान राधेश्याम ने बताया कि उनकी बेलघाट कस्बे में कपड़े की दुकान है मंगलवार की देर शाम 6 : 30 बजे दुकान बंद करके अपने भाई के साथ वह घर जा रहे थे तभी रास्ते में बादल पुत्र शिशुपाल व राहुल पुत्र संजय निवासीगण ढबिया व कुछ अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर लोहे की राड से हमला कर दिया जिससे उनके सिर मे काफि चोट आई व उनके हाथ की उंगली भी फ्रैक्चर हो गई। वही उन्होंने बताया कि उनके भाई के गर्दन में भी चोट आई है। जहाँ मामले को लेकर उन्होंने बेलघाट थाने में लिखित तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।