गगहा थाने क्षेत्र में दो मासूमों की दम घुटने से मृत्यु, मां का चल रहा ईलाज

BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

तहसील संवाददाता, नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

गगहा थाने क्षेत्र के विठुआ उर्फ चकमाली गांव में बीती रात ठंड के कारण एक परिवार अंगीठी जलाकर सो गया था , जिसके धुएं के घुटन से दो बच्चों तीन वर्ष व पांच वर्ष की मौत हो गई। जबकि बच्चों की मां का हालत गंभीर होने के कारण बडहलगंज के किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।


बताया जा रहा है कि गगहा थाने क्षेत्र की ग्राम विठुआ की रहने वाले दिलीप निषाद अपने परिवार का भरण पोषण के लिए दुबई गए हुए हैं । वहीं उनकी पत्नी राधिका देवी अपने पांच साल के बेटे अंश तथा तीन वर्ष की बेटी अंतिका के साथ घर पर रहती है।
मंगलवार को रात में खाना खाने के बाद तीनों अलाव जलाकर आग ताप रहे थे, ठंड ज्यादा होने के कारण अलाव वाला तसला (बर्तन) उसी तरह कमरे में रखकर सो गई । रात में आक्सीजन लेवल कम होने के कारण दोनों बच्चों का दम घुटने से मृत्यु हो गई वहीं मां राधिका भी अचेत होकर बिस्तर पर पड़ी थी। सुबह किसी बगलगीर ने दरवाजा खटखटाया तब जाकर मालूम पड़ा कि कोई घटना हुई है।
महिला को बडहलगंज में किसी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर गगहा थानाध्यक्ष दीपक सिंह मौके पर पहुंच कर दोनों शव अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए तथा पीड़िता का भी हाल चाल पता किए। वहीं गगहा पुलिस मामले के गहन छानबीन में जुट गई है।