गोला तहसील के लेखपाल संघ ने आठवे दिन भी कार्य का बहिष्कार कर एस डी एम को दिया ज्ञापन
अभियुक्त के गिरफ्तारी तक आई जी आर एस,आय जाति अधिवास वरासत सहित अन्य कार्य भी रहेंगे बंद
ब्यूरो प्रमुख , एन अंसारी गोरखपुर, बस्ती मण्डल
गोलाबाजार गोरखपुर30 जनवरी । गोला तहसील में कार्यरत लेखपाल राजकरन के साथ हुए दुर्बयव्हार में बड़हलगंज थांने में दर्ज मुकदमे में घटना के बाद अभी तक नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित लेखपालों ने बीते 23 जनवरी से कार्य का बहिष्कार कर धरना पर बैठे हुए है । मंगलवार को गोला तहसील लेखपाल संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में एस डी एम को एक ज्ञापन दिया गया ।
ज्ञापन में लिखा गया है कि लेखपाल संघ गोला द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर को पत्रक के माध्यम से आप कोअवगत कराया गया है कि लेखपाल राजकरन के प्रकरण में अगर गिरफ्तारी नही होती है तो 28 दिसम्बर से लेखपाल संघ गोला कार्य का बहिष्कार करने को बाध्य होगा। किंतु घटना के 25 दिन बीत जाने के बाद भी लेखपाल संघ द्वारा कार्य का बहिष्कार नही किया गया।सरकारी कार्य पूर्वतः करता रहा। बीते 23 जनवरी को पत्रक के माध्यम से गिरफ्तारी होने तक कार्य बहिष्कार लेखपाल संघ गोला द्वारा करने का निर्णय लिया गया है। तभी से लेखपाल संघ गोला द्वारा अनवरत कार्य बहिष्कार जारी है।आज तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही हो सकी है। लेखपाल संघ गोला द्वारा निर्णय लिया गया है कि कार्य बहिष्कार गिरफ्तारी तक चलता रहेगा। कार्य बहिष्कार में आई जी आर एस तहसील दिवस निस्तारण आय जाति निवास वरासत व अन्य समस्त कार्य भी बंद रहेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आप की होगी। प्रतिलिपी जिला कार्यकारणी लेखपाल संघ गोरखपुर , तहसीलदार गोला व क्षेत्राधिकारी गोला को प्रेषित कर दी गयी है।