गोरखपुर दक्षिणांचल की खबर छात्र छात्राओं ने की सांस्कृतिक कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश खेल समाचार गोरखपुर

गोला, गोरखपुर| गोला तहसील तीराहे के पास स्थित एलपीएम पब्लिक स्कूल पर गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय में झंडारोहण के बाद बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। लोगों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब किया सराहना। सर्व प्रथम सरस्वती वन्दना के बाद अयोध्या रंग महल के महंत रामशरण दास व पूर्व चेयरमैन गिरधारी लाल स्वर्णकार प्रबंधक भागीरथी स्वर्णकार द्वारा झंडारोहण किया गया।इसके पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति नाटक राम-भरत मिलाप माइम एक्ट व्यायाम आत्म रक्षा काश्मीरी नृत्य देश व भक्ति गीत आदि सहित एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया इस दौरान बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए लोगों ने खूब तालियां बजाईं।इस अवसर पर विद्यालय के ट्रस्टी व पूर्व चेयरमैन गिरधारीलाल स्वर्णकार ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया है वह काफी सराहनीय है।स्कूल  के होनहार छात्र छात्राएं अपनी लक्ष्य की ओर सतत अग्रसर है।कार्यक्रम को मदरिया मंदिर के उत्तराधिकारी श्रीश दास प्रबंधक भागीरथी प्रसाद स्वर्णकार प्रबंध निदेशक अमरनाथ वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के दौरान कक्षा में अव्वल छात्र छात्राओं को मेंडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आरआर त्रिपाठी ने किया।प्रिंसिपल रेवरेन्ट डीके सिंह ने आए हुए अतिथि गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राहुल दास पुर्व चेयरमैन रानी वर्मा सभासद दिनेश सिंह श्रवण कुमार वर्मा विनय सैनी सीताराम मद्धेशिया रामजतन मौर्य तिलकधारी रामशब्द निषाद अशोक कुमार शशि कुमार महबूब अली संगीता वर्मा एकता वर्मा नीतू वर्मा सहित अधिक संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।