संवाददाता- नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर पुलिस ने मरीज/माफियाओं का नेटवर्क करेगी ध्वस्त
डीआईजी ने रेंज के सभी एसपी को पत्र लिखकर स्वास्थ्य विभाग से मेल जोल करके कार्यवाइ का निर्देश दिया है।
मरीज, माफिया के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पुलिस गोरखपुर की तर्ज पर पड़ोसी जिले महाराजगंज, कुशीनगर, और महाराजगंज में अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने रेंज के तीन अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अभियान चलाने का निर्देश दिया है। पत्र में गोरखपुर में हुई कार्रवाई का जिक्र के साथ ही जॉच का तरीका भी बताया गया है। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम इस मुहिम को मिलकर अंजाम देने तक पहुंचाएगी, गोरखपुर में मरीज माफिया पर कार्रवाई होने के बाद आसपास के जिलों में भी डर का माहौल बना हुआ है।
अधिकारियों को सूचना मिली थी कि देवारिया, कुशीनगर और महाराजगंज में भी कई ऐसे ही फर्जी तरीके से अस्पताल संचालित हो रहे हैं। बिना डॉक्टर के ही मरीज को भर्ती कराया जाता है, तथा मरीज की जान जाने के बाद ही जानकारी परिजन को दी जाती है।
डॉक्टर के नाम पर अस्पताल का पंजीकरण चलता रहता है डॉक्टर कभी जाते ही नहीं हैं। कई जगह पंजीकरण न होने के बाद भी अस्पताल का बोर्ड लगा कर पीड़ितों को ठगा जाता है। डीआईजी ने इसका संज्ञान लेते हुए तीनों जनपद के एसपी को संयुक्त टीम गठित करने को कहा है, जिससे ऐसे लोगों पर काबू पाया जा सके। मरीज और एम्बुलेंस माफिया पर हुई कार्रवाई का रिपोर्ट ऊपर संबंधित अधिकारियों को भी भेजी जाएगी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज से मरीज की खरीद फरोख्त के मामले में पुलिस की कार्रवाई के बाद अब नामजद आरोपी भी फरार हो गए हैं। पुलिस टीम रात के कारण तलाश में घरों पर दबिश देने पहुंची तो आरोपी फरार चल रहे हैं, तीन अस्पताल के संचालक और एम्बुलेंस माफिया के जेल जाने के बाद अफरा तफरी की स्थिति बनी हुई है। ईशु होस्पीटल की संचालक रेनू के अलावा मनोज निगम के न्यायालय में समर्पण करने की सूचना पर पुलिस ने वहां भी पहरा बैठा दिया है। पुलिस ने दस संदिग्ध अस्पतालों की जॉच शुरू की तो उसमें भी कितनो पर ताला बंद मिला है, वहीं सीएमओ दफ्तर भी कई डॉक्टर अब पहुंचने लगे हैं कि पुराने जगह पर उनके नाम का इस्तेमाल किया गया है। अब उनका अस्पताल से नाता नहीं रह गया है, पुलिस ने अब अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, तो डीआईजी ने इसे देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज पुलिस को भी कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है। डीआईजी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि रेंज के सभी जिले में मरीज/माफिया पर कार्रवाई का निर्देश पुलिस को दे दिया गया है। गोरखपुर में हुई कार्रवाई का कई मामले संज्ञान में आया है , इसी तरह अन्य जिलों में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर अभियान चलाकर कार्रवाई करने को पत्र लिखा गया है ।