संवाददाता- एन. अंसारी, गोरखपुर
गोरखपुर| अपराध एवं अपराधियों पर पुर्ण रूप से अंकुश लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के दिशा निर्देश में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व पुलिस उपाधीक्षक बांसगांव के कुशल मार्गदर्शन में अमित दूबे प्रभारी निरीक्षक गगहा के नेतृत्व में उ0नि0 विनय कुमार मिश्रा मय हमराह उ0नि0 प्रदीप पाण्डेय मय पुलिस फोर्स के थाना हाजा से रवाना होकर सुरागरसी पतारसी व तलाश वान्छित अभियुक्त मे ग्राम सिहाइजपार में मौजूद थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली की थाना गोला में पंजीकृत मु0अ0सं0 291/21 धारा 302/307/506/120बी व 3(2) 5 ए0सी0एस0टी0 एक्ट से सम्बन्धित तीन नामजद वांछित अभियुक्त दो मोटर साईकिल से सियर मोड़ गजपुर से गगहा तिराहे के तरफ आ रहे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते। मुखबीर की बातो से हमराह कर्म0गण को अवगत कराते हुये गगहा तिराहा गजपुर मोड़ पर पहुँच कर आने वाली दोनो मोटर साईकिल गाड़ियो का इन्तजार करने लगे की थोड़ी देर बाद दो मोटर साईकिल पर सवार कुल तीन व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये । हम पुलिस वालो को अचानक देखकर गाड़ी वापस मुड़ा कर भागना चाहे कि हमराही कर्म0गण की मदद से तीनों व्यक्तियो को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से बारी बारी जामा तलाशी लेते हुये नाम पता पूछा गया तो क्रमशः अपना नाम 1. उपेन्द्र कुमार 2. अजय कुमार मिश्रा 3. नलिन कुमार मिश्रा पुत्रगण रामकवल मिश्रा निवासीगण देवकली धर्मसेन थाना गगहा गोरखपुर बताये जो मुकदमा उपरोक्त के वांछित अभियुक्त है तस्दिक होने के उपरान्त कारण गिरफ्तारी बताते हुये समय करीब 12.15 बजे उपरोक्त तीनो अभियुक्तगणो को हिरासत पुलिस लिया गया। बरामदशुदा मो0सा0 के सम्बन्ध में पूछा गया तो उपेन्द्र मिश्रा उपरोक्त द्वारा बताया गया कि साहब गोला थाना क्षेत्राअन्तर्गत हुई अनीस कन्नौजिया की हत्या में इन्ही दोनो गाड़ी का प्रयोग किया गया था। अभियुक्तगण उपरोक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।