ब्लॉक कुठौंद के नये भी बी० डी० ओ ०ओम प्रकाश द्विवेदी ने संभाला चार्ज
ब्यूरो रिपोर्ट- अनुज शर्मा, जालौन
कुठौंद, जालौन| विकासखंड कुठौंद मैं कार्यरत रहे खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार यादव पीडीएस है के द्वारा अपना दायित्व का निर्वाहन करते हुए विकासखंड कुठौंद सभी ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ घुल मिलकर कार्य किया और खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली बहुत ही सराहनीय रहा विकास खंड क्षेत्र की जनता के साथ न्याय किया गया और किसी को कोई भी प्रकार की समस्या नहीं होने दी आवास आवंटन से लेकर ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों को बड़ी ही बारीकी के साथ मौके से निरीक्षण करके भुगतान स्वीकृत किया जाता था यदि कहीं भी कोई विकास कार्य में धांधली पाई गई तो उन्हें निर्देशित किया और कहा कि आप लोगों की अनैतिक तरीके से कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए क्योंकि गरीब असहाय जनता अधिकारियों कर्मचारियों पर ही भरोसा करती है तो इन के भरोसे की डोर को मत तोड़े यही मेरा आप लोगों से कहना है आज विदाई समारोह में रोजगार सेवकों ने एकजुट होकर बी डी ओ को स्मृति चिन्ह देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया और मौके पर वरिष्ठ लिपिक राजकुमार अमित कुमार सुरेश पाल सेथिया बाबू सचिव विकास यादव दीपक यादव भारत सिंह तथा विकासखंड के अधिकारी व कर्मचारी इस समारोह में शामिल हुए और भव्य स्वागत कर रोजगार सेवक विनय तिवारी करतला पुर रिंकू प्रजापति कैथवा अनुज तिवारी नैना पुर आदि के द्वारा रामपुरा विकासखंड भेजने का दायित्व निर्वाहन किया तभी खंड विकास अधिकारी द्वारा इन सभी लोगों का अभिवादन किया गया तथा धन्यवाद कहा।