- अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति के परिवार पर अत्याचार
अकबरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले चन्दैनी निवासी परिवार के सदस्यों पर अत्याचार का मामला सामने आया है। दिनांक 8 मार्च 2024 को रात के लगभग 9 बजे, अकबरपुर कोतवाली के सिपाही आशुतोष तिवारी और अन्य पुलिसकर्मी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और पीड़िता के साथ बेहद अश्लील और हिंसक भाषा का इस्तेमाल करते हुए छप्पर पोश मकान को तोड़ने की धमकी दी।
प्रार्थी की पत्नी और उनकी तीन बेटियों को धमकाकर और गालियां देने के बाद, पुलिसकर्मी और विपक्षी व्यक्तियों ने छप्पर पोश मकान को गिराने का काम शुरू किया। इसके साथ ही, पीड़िता की पुत्री ने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने छीनकर हटा दिया। प्रार्थी ने अपने और अपने परिवार के सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
इस मामले में, अनुसूचित जाति के होने के कारण प्रार्थी और उनके परिवार को अत्याचार किया जा रहा है, और उन्हें अवैध तरीके से एससी-एसटी के मुकदमों में फसाने की धमकी दी जा रही है। प्रार्थी ने यह भी बताया कि पुलिसकर्मी नशे में धुत थे जब वे इस हमले को कार्रवाई में लिए।
पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में न्याय की तीव्रता से जांच की जानी चाहिए ताकि दोषियों को सख्त सजा मिले।