मौसम ने ली फिर करवट तेज हवाओं के साथ और बादलों के गर्जना के साथ बारिश शुरू

उत्तर प्रदेश गोरखपुर मौसम समाचार

 ‌

‌संवाददाता- कौस्तुभ तिवारी, तहसील- गोला


गोरखपुर के गोला तहसील के विकाश खण्ड गोला के अंतर्गत आज सुबह ही मौसम ने रंग बदला, ‌सुबह से ही बादलों का आना शुरू हो गया था और यह बादल कुछ समय बाद अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया।तेज हवाएं चलने लगी और आसमान में बादल गरजने लगे और फिर शुरू हुई बारिश। इस असमय हुइ बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। किसान लोगों के अनुसार इस असमय हुई बारिश से किसानों को बहुत नुकसान हुआ, किसानों की सरसों की फसल पककर तैयार हो गया है और गेहूं की फसल पककर तैयार हो रही थी, अब इस बारिश से गेहूं की बाली काली पड़ जायेंगी जिससे गेहूं की चमक कम हों जायेंगी। ठंड खतम हो गयी थीऔर बसंत का आगमन हो गया था और कुछ ही दिनों में होली का त्योहार आने वाला था, लेकिन इस बारिश ने एक बार फिर ठंड का एहसास करा दिया।