अज्ञात कारणों से लगी आग तीन एकड़ गेंहू की फसल जलकर खाक

गोरखपुर

अज्ञात कारणों से लगी आग तीन एकड़ गेंहू की फसल जलकर खाक

संवाददाता __नरसिंह यादव, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश

बांसगांव से आयी अग्निशमन की गाडी तब तक ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर बुझाई आग

गोरखपुर। गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रकहट में शुक्रवार की दोपहर करीब 12.30 बजे गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गयी। आग की लपटे देख ग्रामीण सदमे में आ गये और आग की बढ़ती लपट गांवों की तरफ बढ़ने लगी ग्रामीणों ने इसकी सुचना गगहा पुलिस को दी सुचना दी थाना प्रभारी गगहा दीपक कुमार सिंह हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जरूरी दिशा निर्देश दिए। तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ी से खेत से निकल रहें धुएं पर पानी डालने को कहा। लोगों के अथक प्रयास कै बाद एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। शुभकामनाएं को तेज पछुआ हवा चल रही थी तभी दिनेश पाण्डेय रकहट के खेत में आग पकड़ ली और तेजी से गांव की तरफ बढ़ने लगी लेकिन ग्रामीण चंद्रमौल पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय,अंगद पाण्डेय,विकास सिंह,भोलू पाण्डेय, उमंग पाण्डेय, संदीप गौड़, पंकज सिंह, सन्नी, चन्द्रशेखर, चन्दन पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने मोर्चा सम्हाला और पम्पिंग सेट चालू कर हरी हरी झाड़ियों से आग को पीटना शुरू कर दिया आग के नम होते ही पंकज सिंह अपने ट्रेक्टर से खेत की जुताई कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दिनेश पाण्डेय , शान्ति देवी, मिथिलेश पाण्डेय,मनिनाथ पाण्डेय,रामदास की लगभग तीन एकड़ गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई।
आग लगते ही ग्रामीणों ने दी एस ओ गगहा को जानकारी
आग लगते ही ग्रामीणों ने थाना प्रभारी गगहा को फोन पर सुचना देते हुए अग्नि शमन दल को बुलाने की अपील की थाना प्रभारी ने सुचना मिलते ही अग्निशमन दल को फोन करते हुए घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन गगहा थाने पर तैनात फायर ब्रिगेड को गोरखपुर वी आई पी ड्यूटी में लगा दिया गया था इसकी सुचना वांसगांव फायर ब्रिगेड को दी लेकिन जब तक गाड़ी पहुंची ग्रामीण अथक प्रयास कर आग पर काबू पा लिए थे लेकिन ग्रामीण चर्चा करते रहे की फायर ब्रिगेड के भरोसे तो अब तक पूरा गांव जल गया होता। गगहा थाने पर अग्नि शमन सब स्टेशन बनवाने की मांग की।