ग्रामीणों ने लगाया कोटेदार पर घटतौली करने का आरोप

More.. उत्तर प्रदेश देवरिया राष्ट्रीय समाचार

रूद्रपुर (देवरिया) । गरीबों के निवाले पर कोटेदार खुलेआम डाका डाल रहे हैं। प्रत्येक लाभार्थियों के हिस्से का तीन से पाँच किलो तक राशन कटौती करने का गम्भीर आरोप है। भलुअनी ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरौली में कोटेदार सुबास यादव के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है । कोटेदार द्वारा सरकारी राशन वितरण में की जा रही घटतौली व उपभोक्ता से अभद्रता को लेकर भाजपा कार्यकर्ता ने जनहित में उच्चाधिकारियों से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। भाजपा अनुसूचित मोर्चा पकड़ी मण्डल अध्यक्ष मुकेश कुमार ने डीएम, एसडीएम, जिला आपूर्ति अधिकारी से लगायत शासन को भेजे पत्र में आरोप लगाया है कि कोटेदार मनमाने तरीके से राशन बांट रहे हैं । तथा राशन वितरण में घटतौली की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोटेदार द्वारा डुप्लीकेट तराजू से राशन देने का वीडियो क्लिप उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराया गया है । मीडिया से हुई बातचीत के दौरान गांव के संदीप, गुलाब गोंड़, विष्णुदेव चौरसिया सहित गांव की कुछ महिलाओं ने कोटेदार के ऊपर कम राशन देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि काफी दिनों से कोटेदारों द्वारा घोल-घपलाकर 20 किलो राशन की जगह 18 किलो राशन दे रहे हैं। वह राशन वितरण के दौरान दो-दो कॉटा रखे रहते हैं । शासन से मिले काँटे पर पहले से यूनिट के हिसाब से राशन रखकर उपभोक्ताओं से अंगूठा लगवाने के बाद उस राशन के पैकेट को न देकर, अपने निजी घटतौली वाले काँटे पर राशन देते हैं । जिसमें प्रत्येक यूनिट में एक किग्रा कम राशन रहता है । कार्ड धारक को पूरा राशन न देकर तीन से पाँच किलो की कटौती की जा रही है । जब कोई कार्ड धारक इसका विरोध करता है तो कोटेदार द्वारा उसे राशन न देने तथा राशन कार्ड निरस्त करने की धमकी दी जाती है । वहीं कुछ कार्डधारकों ने राशन वितरण से सन्तुष्टि जताई । इस सन्दर्भ में जब सप्लाई इंस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है । जाँच पड़ताल की जा रही है । दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी । अब देखना यह है कि शिकायत पाकर इस मामले में जिम्मेदार अधिकारी निष्पक्ष जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करते हैं अथवा लीपापोती कर मामले को सरकारी दफ्तरों में कैद कर दबा देते हैं।