आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के उर्दिहा नई बस्ती गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई । आगलगी की घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया वही परिजनों ने घर के पीछे लगे दरवाजे से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई । जानकारी के अनुसार उर्दिहा नई बस्ती गांव निवासी निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय राम नगीना पटेल के घर में बीती रात लगभग एक बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई । परिजन घर में सोए हुए थे आग की भयंकर लपटों से उनकी नींद टूटी तो किसी तरह घर के पीछे लगे दरवाजे से भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई । आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था ।
आगलगी की घटना में अग्नि पीड़ित परिवार के घर के पास खड़ा ट्रैक्टर ट्राली भी जलकर खाक हो गया । ट्रैक्टर ट्रॉली गांव के ही निवासी बलिराम पटेल पुत्र स्वर्गीय द्वारिका पटेल का था जिसको अरुण पटेल पुत्र स्वर्गीय राम नगीना पटेल चलाते थे । वही आगलगी की घटना में ट्रैक्टर ट्राली, एक बाइक, लगभग 25 कुंतल गेहूं, छटाई मशीन, सिलाई मशीन, सहित आदि गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया । वही आगलगी की घटना में हुए नुकसान से अग्नि पीड़ित परिवार के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । क्षेत्र पंचायत सदस्य विरेन्द्र पटेल ने बताया कि यह आग अज्ञात कारणों से लगी है जिसमें लगभग पचास लाख रुपए के सामानों नुकसान हुआ है । ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । इस संबंध में सगड़ी तहसीलदार व तहसील प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों से बात किया गया है ।