अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय समाचार समाचार

आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के उर्दिहा नई बस्ती गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई । आगलगी की घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया वही परिजनों ने घर के पीछे लगे दरवाजे से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई । जानकारी के अनुसार उर्दिहा नई बस्ती गांव निवासी निर्मला देवी पत्नी स्वर्गीय राम नगीना पटेल के घर में बीती रात लगभग एक बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई । परिजन घर में सोए हुए थे आग की भयंकर लपटों से उनकी नींद टूटी तो किसी तरह घर के पीछे लगे दरवाजे से भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई । आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई और कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया परंतु तब तक काफी नुकसान हो चुका था ।

आगलगी की घटना में अग्नि पीड़ित परिवार के घर के पास खड़ा ट्रैक्टर ट्राली भी जलकर खाक हो गया । ट्रैक्टर ट्रॉली गांव के ही निवासी बलिराम पटेल पुत्र स्वर्गीय द्वारिका पटेल का था जिसको अरुण पटेल पुत्र स्वर्गीय राम नगीना पटेल चलाते थे । वही आगलगी की घटना में ट्रैक्टर ट्राली, एक बाइक, लगभग 25 कुंतल गेहूं, छटाई मशीन, सिलाई मशीन, सहित आदि गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया । वही आगलगी की घटना में हुए नुकसान से अग्नि पीड़ित परिवार के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । क्षेत्र पंचायत सदस्य विरेन्द्र पटेल ने बताया कि यह आग अज्ञात कारणों से लगी है जिसमें लगभग पचास लाख रुपए के सामानों नुकसान हुआ है । ग्रामीणों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । इस संबंध में सगड़ी तहसीलदार व तहसील प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारियों से बात किया गया है ।