मुंबई : उठाव साहित्यिक मंच, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर समाज भूषण संघर्ष समिति ( नियोजित) और बुद्ध फॉर अवर नेशन के संयुक्त तत्वावधान में गत दिनों विद्रोही कवि सम्मेलन का आयोजन चेंबूर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात झंझावत काव्य संग्रह के कवि अशोक रणदिवे के पुत्र विवेक रणदिवे, जिनका आकस्मिक निधन पिछले दिनों हो गया उन्हें श्रद्धांजलि देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिपब्लिकन नेता नामदेव साबले ने की।जबकि मुख्य मार्गदर्शक दैनिक सार्वभौम राष्ट्र के संपादक प्रो. प्रेमरत्न चौकेकर थे । इस आंबेडकरी विद्रोही कवि सम्मेलन में उठाव साहित्य मंच के अध्यक्ष और वरिष्ट विद्रोही कवि विवेक मोरे भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा बबन सरवदे,गजानन गावंडे,सुदेशजगताप, राजरत्न राजगुरु ,शिवराम सूकी,वसंत हीरे,विकास भंडारे,चंद्रकांत शिंदे,संदेशकठोर ,रत्नदीप बनसोडे ,भास्कर ,अमर चाफे, रमाकांत जाधव, राजेंद्र बनसोडे, राजेंद्र झेंडे, भटू जगदेव, चंद्रकांत चंदनशिवे, वसंत ससाने गुरुजी, शांति लक्ष्मण साल्वे, अशोक रणदिवे, कल्पना सूर्यवंशी, और बालासाहेब अडांगले आदि कवियों ने अपनी कविताएं पढ़ी।
इस दौरान कार्यसम्राट समाजसेवक गणेश खेडेकर, पत्रकार संतोष भालेराव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कवि उत्तम भगत ने किया और लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। जबकि कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, आठवले गुट के धाकड नेता और मुंबई प्रदेश संघटक सचिव रमेश घोक्षे ने किया।