रेलवे प्रशासन की तरफ से 12 घण्टे के भीतर ही अंडरपास से निकाला गया पानी

सिद्धार्थनगर

रेलवे प्रशासन की तरफ से 12 घण्टे के भीतर ही अंडरपास से निकाला गया पानी

 

ब्यूरो रिपोर्ट- फिरोज अहमद सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश 

 

सिद्धार्थनगर- तहसील शोहरतगढ़ अन्तर्गत महथा गांव के समीप अंडरपास में कई दिनों से पानी भरा हुआ था। जिससे ग्रामीणों व स्थानीय नागरिकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ट्विटर एक्स पर रेल प्रशासन को समस्या से अवगत कराने पर 12 घण्टे के भीतर ही महथा गांव जाने वाले मार्ग के अंडरपास से पानी निकाल दिया गया। बीते 01 जुलाई को गोरखपुर बढ़नी रेल मार्ग पर महथा स्टेशन के समीप LHS 73 महथा अंडरपास में कई दिनों से पानी भरा हुआ था, जिससे स्थानीय नागरिकों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिकों द्वारा शिकायत करने पर पानी निकासी नहीं हो रही थी। प्रधान प्रतिनिधि आसिम नैय्यर के सूचना पर सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी संस्था ने डीआरएम प्रयागराज, रेल मदद, रेल मंत्रालय व रेलवे के उच्च अधिकारियों को ट्विट एक्स के माध्यम से समस्या से अगवत कराया। उसी दिन डीआरएम प्रयागराज, रेल मदद ने सम्बन्धित अधिकारियों को अंडरपास से पानी निकालने के लिए रेलवे के कर्मचारियों को निर्देशित किया था और 12 घण्टे की भीतर ही पानी निकाल दिया गया। स्थानीय ग्रामीणों व सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी संस्था ने रेलवे प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।