हत्या के प्रयास के आरोप मे 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, 02 अदद चाकू बरामद

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कोतवाली, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में प्र0नि0 कोतवाली कल्यान सिंह सागर मय टीम के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 186/21 धारा 307 भादवि व मु0अ0स0 187/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व 188/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित अभियुक्तगण को थाना क्षेत्र के तरंग ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण व बरामदगी का विवरण निम्नवत है-

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. विपुल पुत्र कन्हैया निवासी ग्राम पुर्दिलपुर निकट खन्ना लाज विजय चौक थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
2. तबरेज अहमद पुत्र स्व0 सकील अहमद निवासी अलीनगर कुर्मियान टोला थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर
3. मो0 साहेब पुत्र मो0 इसरार निवासी रायगंज उत्तरी मिसकार मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-
दिनांक 24.08.2021 समय 08.15 बजे तरंग ओवरब्रिज थाना कोतवाली,गोरखपुर ।

बरामदगी-
1. अभियुक्त विपुल से बरामदगी- एक अदद कांटा चम्मच
2. अभियुक्त तबरेज अहमद से बरामदगी- एक अदद नाजायज चाकू
3. अभियुक्त मो0 साहेब से बरामदगी – एक अदद अदद नाजायज चाकू

पंजीकृत अभियोग का विवरण
1- मु0अ0सं0 186/21 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली,गोरखपुर
2- मु0अ0स0 187/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली,गोरखपुर
3- मु0अ0सं0 188/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली,गोरखपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 कल्यान सिंह सागर (थाना कोतवाली, गोरखपुर)
2.उ0नि0 विनोद कुमार सिंह (थाना कोतवाली, गोरखपुर)
3.का0 राजकुमार (थाना कोतवाली, गोरखपुर)
4. का0 रविकान्त कुशवाहा (थाना कोतवाली, गोरखपुर)
5. का0 गुड्डू राजभर (थाना कोतवाली, गोरखपुर)
6. हे0कां0 राकेश सिंह यादव (थाना कोतवाली, गोरखपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *