39.99 लाख की लागत से निर्माणाधीन सैठा-विषेशरगंज मार्ग पर आरसीसी बॉक्स (लघु सेतु) पहुंच मार्ग का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।

अमेठी

मौके पर निर्माण कार्य बंद पाए जाने पर संबंधित कार्यदाई संस्था को लगाई कड़ी फटकार।

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

अमेठी 24 अगस्त 2021, जिलाधिकारी अरुण कुमार ने आज 39.99 लाख की लागत से निर्माणाधीन सैठा-विषेशरगंज मार्ग पर आरसीसी बॉक्स (लघु सेतु) व पहुंच मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य बंद पाया गया तथा मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी व ठेकेदार मौजूद नहीं पाए गए, निर्माण कार्य 6 माह में पूर्ण किया जाना था परंतु 6 माह की अवधि बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया। पहुंच मार्ग का कार्य भी प्रारंभ नहीं पाया गया वहीं लघु सेतु के एक तरफ फ्लोर प्रोटेक्शन का निर्माण किया गया तथा तथा दूसरी तरफ नहीं किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य के भौतिक व वित्तीय प्रगति की जानकारी मांगने पर अधिशासी अभियंता द्वारा निर्माण कार्य के वित्तीय व भौतिक प्रगति की जानकारी नहीं दी जा सकी साथ ही अधिशासी अभियंता तथा सहायक अभियंता द्वारा निर्माण कार्य का निरीक्षण नहीं किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को कड़ी फटकार लगाते हुए अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए, साथ ही यदि कल तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो संबंधित सहायक अभियंता व ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, सहायक अभियंता लोनिवि आशुतोष सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *