ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
गोरखपुर। 40 वर्ष 8 माह पुलिस की सेवा करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी के साथ निर्वहन करने वाले उप निरीक्षक पेशकार (पुलिस अधीक्षक दक्षिणी) विमलेंद्र नाथ मिश्रा को सेवानिवृत्त होने पर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह सहित पुलिस ऑफिस के समस्त कर्मचारियों ने नम आंखों से उप निरीक्षक पेशकार विमलेंद्र नाथ मिश्रा को भावभीनी विदाई दी श्री मिश्रा ने अपने कर्मचारियों को से कहा कि अपने उच्च अधिकारियों की आदेशों का अनुपालन करते हुए उनके निर्देशानुसार कार्य करें आप सदा सुखी व समृद्ध कार्य कुशल जवान कहलाएंगे व एक मिसाल कायम करें तथा अपनी छाप छोड़ने कि कोशिश करें ताकि आने वाला आपका उच्च अधिकारी आप का उदाहरण पेश कर सके। विमलेंद्र नाथ मिश्रा 1 दिसंबर 1980 को बतौर आरक्षी के पद पर अपनी सेवा देना प्रारंभ किया था 31 अप्रैल 2016 को बतौर उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होते हुए पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के पेशकार के पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए एसपी साउथ सहित पुलिस ऑफिस के समस्त कर्मचारियों ने श्री मिश्रा को नम आंखों से विदाई दीया पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने गीता और रामायण तथा गौतम बुद्ध सप्रेम भेंट कर अपने परिवार के साथ जीवन यापन करने को कहा श्री सिंह ने कहा कि मिश्रा जी बतौर पेशकार के तौर पर अपनी सेवाएं हमारे कार्यालय में हमारे साथ इमानदारी व निष्ठावान हो कर जो अपनी सेवा दिया है उसे सदैव हम वह हमारे कार्यालय के अन्य कर्मचारी याद करेंगे और इनसे अन्य कर्मचारियों को सीख लेने की नसीहत दी श्री सिंह ने कहा कि रात हो या दिन कभी भी किसी भी वक्त किसी काम को करने के लिए कहा वह काम समयानुसार पूर्ण कर हमारे मस्तक को ऊपर रखा इनके अनुकरणीय कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।