ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
गोरखपुर-चैरीचौरा थाना से समीक्षा के बाद एडीजी जोन अखिल कुमार ने कहा कि लूट की घटना के खुलासा के लिए पुलिस टीम बिहार जाएगी। बिहार की गैंग का लूट से तार जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि एसएसपी को निर्देश दिया गया है कि वह बिहार जाने वाली पुलिस टीम से संपर्क में रहे। बीते 12 अगस्त को चौरीचौरा के महादेवा जंगल मे स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी में हुई 4.10 लाख की लूट की घटना का खुलासा नही होने पर समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि बीट पुलिसिंग सिस्टम की कमजोरी के चलते घटना के खुलासा में विलंब होता है। इसे एक्टिवेट करने की जरूरत है। समीक्षा में एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, क्राइम ब्रांच की टीम व इनपेक्टर दिलीप कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।