ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उतरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह के कुशल निर्देशन में चोरी किये गये माल के सम्बन्ध में टीम गठित कर मुखवीर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. अनीश चौरसिया पुत्र राजेन्द्र चौरसिया निवासी बसन्तपुर टोला मल्लाहपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर 2. आकाश सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी सरपतहा टोला पठनपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर को दिनांक 08.09.2021 को समय 09.00 बजे NH-29 होटल के आगे ITI मोड़ पर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से बरामद शुदा उपरोक्त माल 5 गत्ते में प्रत्येक 500 ग्राम का 120 प्लास्टिक के डिब्बे में बैल कोल्हू ब्रान्ड सरसो का तेल सील सर्व मोहर मय नमूना मोहर व 10,000 (दस हजार रुपया नगद) बरामद किया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. अनीश चौरसिया पुत्र राजेन्द्र चौरसिया निवासी बसन्तपुर टोला मल्लाहपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
2. आकाश सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी सरपतहा टोला पठनपुरवा थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
अभियोग जिसमे गिरफ्तारी हुई का विवरण
मु0अ0सं0 339/21 धारा 381,411,34 भादवि थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर
गिरफ्तारी दिनांक व स्थान का नाम
दिनांक 08.09.2021 समय 09.00 बजे , NH-29 होटल के आगे ITI मोड़ पर, थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
बरामदगी –
05 गत्ते में प्रत्येक 500 ग्राम का 120 प्लास्टिक के डिब्बे में बैल कोल्हू ब्रान्ड सरसो तेल व 10,000 (दस हजार रुपया नगद)
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सत्य प्रकाश सिंह थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
2. उ0नि0 श्री राजेश कुमार गुप्ता थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
3. हे0का0 अरविन्द गिरी थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर
4. का0 गोविन्द कुमार थाना कैम्पियरगंज गोरखपुर