ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
गोरखपुर। पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताड़ा कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रशासन व पुलिस प्रशासन के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जनपद के विकास में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं अतः समस्त अधिकारियों के द्वारा जनपद में सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विधि सम्मत अपराधियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद गोरखपुर में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुरूप कायम रहे और यहां का विकास और अधिक तेजी से आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कानून एवं शांति व्यवस्था के संदर्भ में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कानून एवं शांति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि आगामी त्योहारों के मध्य नजर रखते हुये कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने अपने तहसील व सर्किल में कानून व्यवस्था कायम रखते हुए कड़ी नजर रखते हुए त्योहार संपन्न कराएं व सम्बन्धित सभी अधिकारियों के द्वारा समय रहते अपनी समस्त तैयारियॉ पूर्ण कर ली जाये। यह भी कहा कि जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में जो अपराधी योजना बनाकर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, उनके विरुद्ध प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के द्वारा कड़ाई से कार्यवाही अमल में लाई जाए और अपराधियों पर गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, रासुका तथा आदि कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि जनपद में अपराधों पर अंकुश लग सके। जिलाधिकारी ने कहा कि गैंगस्टर की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। डीएम ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा इस प्रकार आपसी सामंजस्य स्थापित किया जाए और छोटी से छोटी घटना में तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि प्रत्येक क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रहे। बैठक में प्रमुख रूप से एसएसपी विपिन ताड़ा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीना एसडीएम चौरीचौरा अनुपम मिश्रा एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी सहायक पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी क्षेत्राधिकारी कोतवाली विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह क्षेत्राधिकारी बांसगांव श्याम देव क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा जगत राम कनौजिया क्षेत्राधिकारी एलआईयू अभिषेक राहुल क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ सुरक्षा अनिल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात जय प्रताप सिंह सहित समस्त थानों के थाना प्रभारी व थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।