ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी| मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सघन प्रचार-प्रसार हेतु प्रत्येक वर्ष प्रदेश में 21 अक्टूबर को ग्लोबल आई0डी0डी0 दिवस का आयोजन किया जाता है उन्होंने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 21 अक्टूबर 2021 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार में उक्त दिवस के अवसर पर कोविड-19 संक्रमण रोकथाम प्रोटोकॉल के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से किया गया है।