ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
- बार अध्यक्ष संजय सिंह एवं महासचिव हेमन्त कुमार मिश्र ने अधिवक्ताओं व वादकारियों के सामने आने वाली समस्या के दृष्टिगत स्वयं मौके पर पहुँचकर लिया स्थिति का जायजा
सुलतानपुर। मूर्ति विसर्जन को लेकर कोर्ट के कामकाज में आने वाली बाधाओं के मद्देनजर बार अध्यक्ष संजय सिंह एवं महासचिव हेमंत कुमार मिश्र ने लिया संज्ञान,अधिवक्ताओ एवं वादकारियों व अन्य को कोर्ट पहुंचने व वाहन पार्किंग आदि को लेकर आने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए दिन भर न्यायिक कामकाज से विरत रहने का लिया गया निर्णय, कोर्ट टाइम के पहले ही बार अध्यक्ष एवं महासचिव ने स्वयं स्थिति का जायजा लेकर आज विसर्जन की वजह से आने वाली दिक्कतों के दृष्टिगत न्यायिक कामकाज ना करने का लिया फैसला, इस परेशानी में अधिवक्ताओं एवं वादकारियों व अन्य के कोर्ट पहुँचने में होने वाली देरी अथवा ना पहुँच पाने की वजह से मुकदमो में खिलाफ कार्यवाही होने की सम्भावना से असमंजस में थे अधिवक्ता एवं वादकारी, मूर्ति विसर्जन की वजह से शहर में जगह-जगह पर लगी बैरीकेटिंग एवं सड़कों पर जमा भीड़ की वजह से आने वाली दिक्कतों पर लगातार आ रही अधिवक्ताओं की मांगों को ध्यान में रखते हुए अधिवक्ता संघ ने लिया संज्ञान,बार की तरफ से जिला न्यायाधीश एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों को न्यायिक कार्य से विरत रहने के सम्बंध में प्रस्ताव भेजने का लिया गया निर्णय, बार अध्यक्ष एवं महासचिव के इस निर्णय से अधिवक्ताओं व वादकारियों को काफी हद तक मिली राहत।