ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
- दो समूह के बीच होगा चयन
बाँसगांव – गोरखपुर । गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अतायर में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित राशन की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें दो समूहों के बीच चयन होना सुनिश्चित हुआ है, जिसका चयन डी सी एन आर एल एम की संस्तुति पर किया जायेगा।
शनिवार को गगहा ब्लाक के ग्राम पंचायत अतायर में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित राशन की दुकान के चयन के लिए खुली बैठक ग्राम प्रधान प्रतिमा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। राशन की दुकान का चयन स्वयं सहायता समूह पिछड़ा वर्ग के लिए चयन होना सुनिश्चित था। गांव में संचालित पन्द्रह समूह में से मां गंगा व आदिशक्ति स्वयं सहायता समूह ने राशन की दुकान के लिए प्रस्ताव दिया। दो समूहों के पात्र होने की दशा में उनके चयन डी सी एन आर एल एम की संस्तुति पर किया जायेगा। राशन की दुकान के लिए दो समूह सामने आए हैं। जिसमें से दोनों में से एक का चयन होना सुनिश्चित होना है। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, ज्वाइंट खण्ड विकास अधिकारी सुरेश गौतम, ग्राम पंचायत अतायर कैलाश नाथ चौरसिया, एन आर एल एम समूह के रंजीत कुमार, अवनीश कुमार पाठक की मौजूदगी के साथ ग्रामवासी संजीव कुमार राय, हरीश राय, दिनेश यादव, शशिभूषण राय, राधेश्याम, रंगलाल गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, दयाशंकर, रमाशंकर, दिलीप, हनुमान मौर्या, प्रकाश,रामजनम यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।