ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी
अमेठी | रामेश्वर में श्रम प्रकोष्ठ काशी छेत्र सयोंजक श्री अनिल पांडेय जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में यह तय हुआ कि वंचित वर्ग श्रमिक मजदूर,किसान,अल्पाय वाले व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी वार्ड स्तर पर कैम्प या चौपाल लगा कर दी जाए।अधिकत्तर योजनाओं की जानकारी आम वंचितजन को नही होने के कारण सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल पाता इस कारण अब 10-11-21 से 30-11-21 तक वार्ड/ग्राम स्तर पर या चौपाल लगा कर मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करवाया जायेगा। जिससे कि योजनाओं की जानकारी से अधिक से अधिक वंचित तबक़ा इसका लाभ उठा सके।बैठक में 16 जिलों से सयोजकं व सहसयोजक की उपस्थिति रही।मुख्य रूप से सर्वश्री जोरावर सिंह,बलराम मिश्र,सौरभ सिंह बिरजू सोनकर,प्रशांत सिंह राजपूत,विकास भाररद्वाज,वायुनन्दन मिश्रा, सरोज चौबे,अखलेश कुशवाहा,लोकेश झा,अरुण कुमार पाण्डे जी, अखण्ड प्रताप सिंह अमेठी आदि सयोजकं गण मौजूद रहे