गोलाबाजार गोरखपुर 12 नवम्बर।
गोला सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र गोला पर कार्यरत चीफ फर्मासिस्ट शंकर प्रसाद मिश्रा उम्र 57 बर्ष का शुक्रवार हृदयाघात से मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया ।संघ के चुनावमें मतदान के लिए गोला से जिले के लिएआज सुबह निकले थे।
उनके निधनकी खबर बिजली की तरह दौड़ पड़ी।सी एच सी गोला के स्वास्थ्य कर्मियों ने एक शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनका अंतिम संस्कार गोला उपनगर स्थित वेवरी के मुक्तिधाम पर बिधिबिधानके साथ सम्पन्न हुआ।उनके पुत्र अरुण कुमार मिश्रा ने मुखाग्नि दिया।
उनके असमायिक निधन पर भा ज पा महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अस्मिता चंद ने गहरा शोक ब्यक्त करते हुए कही कि श्री मिश्र एक सरल स्वभाव व मिलनसार ब्यक्ति थे ।उनका असमायिक निधन से पूरा क्षेत्र आहत है ।उनकी कमी समाज व स्वास्थ्य विभाग में हमेशा बनी रहेगी ।उनके दिवंगत आत्मा को प्रभु अपने चरण में स्थान प्रदान करे।
उनके अंत्येष्ठीय अवसर पर गांव क्षेत्र व स्वास्थ बिभाग के साथ साथ बुद्धजीवी व गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।