संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर20 नवम्बर 2021 :मोदी सरकार द्वारा कृषि कानून विधयक वापस लिए जाने से कॉंग्रेस जनों ने खुशी जताई और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर हर्ष जताया ।इसके पूर्व कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राकेश राम त्रिपाठी के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने टाउन हॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।राकेश राम त्रिपाठी ने कहा कि किसानों के लम्बे संघर्ष के बाद मोदी सरकार को इस काले कानून को वापस लेने के लिए बाध्य होना पड़ा किसानों की जीत किसान आंदोलन में 700 से ज्यादा शहीद हुए किसानों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह सैथवार ने अपने संबोधन में कहा कि किसानो को उधोगपतियों के चंगुल में फ़साने के किये ही इस काले कानून को बनाया गया और बिना राज्य सभा मे पारित कराये बिना ही लागू कर मोदी सरकार की साज़िश बेनक़ाब हो गई।और आगामी आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जनता इस कॉरपोरेट की गुलाम सरकार को सबक सिखाने का काम करेगी।कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश चुनाव पर्यवेक्षक और पूर्व प्रवक्ता आजाद सिंह बंटू ने कहा कि किसानों ने अपने हक़ और हकूक के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और अहिंसक आंदोलन ,सत्याग्रह का मार्ग चुना जिससे घबरा कर मोदी सरकार को इस काले कानून को वापस लेना पड़ा।देश का किसान यह जान चुका है मोदी सरकार उधोगपतियों के हाथों की कठपुतली है और ऐसे निकम्मी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक़ नही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता राजीव सिंह, सुब्रतो गांगुली,अशोक सिंह ‘सुधीर’प्रिंस सिंह, आदित्य गुप्ता छोटू, अंकित सिंह ,हर्ष पांडेय ,रामऔधपांडेय,आदित्य पांडेय,सतेंद्र निषाद ,संजू सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहें।