जनपद में 1845652 लोगो को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

अमेठी 20 नवंबर 2021जनपद में एम डी ए (मास ड्रग एडमिनस्ट्रेशन) कार्यक्रम का आयोजन 22 नवंबर से सात दिसंबर तक चलाया जाना है उक्त जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोश कुमार दुबे ने दी,उन्होंने बताया कि सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को दो वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों एवं व्यक्तियों को आशा आंगनवाड़ी के द्वारा घर घर जाकर फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी, उन्होंने बताया कि
फाइलेरिया रोग क्यूलेक्स मक्चर के कटने से होने वाला एक तरह का संक्रामक रोग है,
फाइलेरिया रोग से ग्रसित व्यक्तियों में पैरों में सूजन, हाथो में सूजन, पुरूषों में हाईड्रो शील, महिलाओं में ब्रेस्ट में सूजन, इसके लक्षण होते है, उन्होंने बताया कि विश्व स्तर पर 40 प्रतिशत फाइलेरिया रोगी भारत में है।जनपद अमेठी में विगत वर्ष फाइलेरिया के रोगी 2821 पाये थे । इस अभियान में 15 दिनों तक जनपद के प्रत्येक घर में दो सदस्यीय टीम द्वारा गृह भ्रमण किया जायेगा पर्वको द्वारा टीमो का सुपरविजन किया जायेगा | गृह प्रमण करने वाली टीमों के द्वारा प्रत्येक घर में 02 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों को डी०सी० गोलीका वन कराया जायेगा। 02 वर्ष से कम आयु के तथा गम्भीर रोग से ग्रसित व गर्भवती महिलाओं को दवा को सेवन नहीं कराया जायेगा। जनपद की कुल जनसंख्या 2171355 है। जिसमें से 1845862 लक्षित है जिनको दवा खिलाई जानी है।यदि अभियान में कोई व्यक्ति दवा खाने से छूट जाता है तो ग्राम की आशा, जिसके घर पर दवा उपलब्ध रहेगी उसके घर जाकर दवा का सेवन किया जा सकता है। जिन व्यक्तियों में फाइलेरिया के कीटाणु होते है उन व्यक्तियों में दवा सेवन के उपरान्त चक्कर आना, जी मचलाना, उल्टी आना या हल्का बुखान आदि जैसी समस्या आती है. इस समस्या के समाधान हेतु ब्लाक व जिला स्तर पर रैपिड रिस्पान्स टीम का गठन किया गया है।अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद में आशा, आंगनबाड़ी व वालेन्टियर के माध्यम से दवा का सेवन कराया जायेगा तथा आशा संगिनी ए एन एम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता 50 स्वास्थ्य पर्यवेशक पुरुष,बीपीएम,बीसीपीएम पर्यवेक्षण का कार्य करेगे | सीएचसी के प्रभारी ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम के नोडल होंगे जनपद में डब्लूएचओ, पा थ, पी०सी०आई० की टीमों द्वारा कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग प्रदान किया जाएगा, इस मौके पर डीएसओ डॉ राम प्रसाद डॉ नवीन मिश्रा मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *