मतदाता पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि पर बिना किसी अवकाश या कारण के अनुपस्थित रहने पर बीएलओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर किया गया निलंबित।

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट- प्रेम कुमार शुक्ल,अमेठी

  • जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई कार्यवाही।

अमेठी , जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि वर्तमान में जनपद में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य गतिमान है, जिसमें आयोग द्वारा निर्धारित विशेष नियत तिथि पर संबंधित बीएलओ द्वारा अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहकर फार्म 6, 6ए, 7, 8, 8ए को प्राप्त करना होता है साथ नए मतदाताओं का नाम सूची को जोड़ने तथा शिफ्टेड व डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम सूची से हटाने का कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि गत् 21 नवम्बर 2021 को विशेष नियत तिथि पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं प्राथमिक विद्यालय जायस के बूथ संख्या 304, 305, 306 सहित अन्य बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई, इस दौरान बूथ संख्या 304 पर तैनात बीएलओ अशोक कुमारी बिना किसी अवकाश व कारण के अनुपस्थित पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए अनुपस्थित बीएलओ को तत्काल निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा कोतवाली जायस में उक्त बीएलओ (आंगनबाड़ी कार्यकत्री) के विरुद्ध भादवि 1860 की धारा 174 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराते हुए निलंबन की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता का कार्य है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *