बाँसगांव महिला पुलिस की जीतनी प्रशंशा की जाय कम है ।
ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर
बाँसगांव – गोरखपुर । आज दिनांक 02/12/21 को श्री रामप्रसाद पुत्र तिलकधारी उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम हटवार थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर द्वारा पंजाब नेशनल बैंक की शाखा साई ताल से 40,000 रुपये निकाला गया। रामप्रसाद अपने पैसे सही ढंग से गिन नही पा रहे थे, पैसे गिनवाने के चक्कर में बैंक पर रही भीड़ के लोग यह जान गए थे कि रामप्रसाद के पास 40,000 रुपये है व सायकिल से अपने थैले में रखकर पैसे लेकर अपने घर ग्राम हटवार तक जाएंगे खतरा/किसी अनहोनी की आशंका भाप कर महिला आरक्षी आरती यादव व पूनम सिंह ने बुद्धिमत्ता का परिचय देते हुए एक ने अपने कर्तव्य को बैक पर निभाया तो दूसरे ने उसके घर पर कोई गार्जियन आदि जिम्मेदार व्यक्ति नहीं होने के कारण अपनी स्कूटी पर बैठा कर उसके घर हटवार तक छोड़ा। बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा महिला आरक्षियों की सराहना की गयी।*