बस्ती जनपद में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच

बस्ती

संवाददाता- जयप्रकाश यादव, बस्ती

मुठभेड़ में दो बदमाश एक एस आई घायल हो गया है तीनो घायल को जिला हॉस्पिटल में भर्ती करया गया है
सभी को खतरे से बाहर बताया जा रहा है मुठभेड़ के दौरान SSI श्याम मोहन त्रिपाठी के सीने में गोली लगी लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहनने के कारण जान बच गयी

वही दोनो बदमाश को बस्ती जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है दोनो असलहा तस्कर बताए जा रहे है दोनो बदमाशों के पास से 32 बोर की पिस्टल,315 बोर और 12 बोर का तमंचा भी हुआ बरामद। बदमाश प्रदुम्न चौहान के ऊपर पहले से दर्ज है 5 मुकदमे।यह मुड़भेड़ नलही पुर घाट के पास हुआ जहाँ से ये अपने तस्करी का धंधा करते ते जब कभी पुलिस भनक लगती तो नदी पार कर फरार हो जाते थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *