एक वक्त था जब करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी रियल और रील लाइफ में हिट थी। उन्होंने साथ में कई फिल्में कीं। हालांकि ब्रेकअप के बाद वो एक साथ पर्दे पर नहीं दिखे। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के दौरान दोनों अलग हो चुके थे। दोनों भले ही एक फिल्म में थे लेकिन साथ में उनका कोई सीन नहीं था। फिल्म में करीना की जोड़ी दिलजीत दोसांझ के साथ थी और शाहिद कपूर की जोड़ी आलिया भट्ट के साथ बनीं।
सवालों का दिया जवाब
‘उड़ता पंजाब’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शाहिद और करीना से उनकी केमेस्ट्री के बारे में सवाल भी पूछा गया जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या उन्हें दुख हुआ कि वो एक ही फ्रेम में नहीं आए?’ इस पर शाहिद ने कहा कि ‘मतलब जो हुआ ही नहीं उसके बारे में हम खुश थे या दुखी थे।‘ वहीं करीना कहती हैं कि ‘जब वी मेट की डीवीडी हमेशा है।‘