जेपी यादव हत्याकांड के 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

गोरखपुर

जेपी यादव हत्याकांड के 10 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

चुनावी रंजिश में गोबड़ौर चौराहे पर हुई थी मारपीट

अस्पताल में जयप्रकाश यादव ने तोड़ा था दम

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

गोरखपुर। झंगहा थाना क्षेत्र के कैथवलिया निवासी जयप्रकाश यादव उर्फ जेपी यादव हत्या कांड में हत्या का जुर्म सिद्ध पाए जाने पर अपर सत्र न्यायाधीश अभय प्रकाश नारायण ने झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोबड़ौर निवासी अभियुक्त विनय यादव, हेमंत यादव, राकेश यादव, सतीश यादव, पिंटू यादव उर्फ रवि प्रताप, चंद्रदीप उर्फ संदीप, राजू यादव और देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम उसरी निवासी अभियुक्त योगेंद्र यादव, राजेश यादव व शिवशंकर उर्फ मुलायम यादव को आजीवन कारावास एवं 20 हजार सात सौ रुपया अर्थदंड से दंडित किया है।

अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता एचएन यादव एवं संजीत शाही का कहना था कि वादी लक्ष्मी झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम कैथवलिया का निवासी है। 26 नवम्बर 2016 को समय करीब 11 : 30 बजे वादी अपने भाई इंद्रासन यादव, ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश यादव व पट्टीदार राजेश यादव के साथ गेहूं का बीज लेकर गोबड़ौर चौराहे के पास अपना खेत बोने जा रहे थे। जैसे ही गोबडौर चौराहे पर पहुंचे तो वहां पहले से असलहे, हॉकी, लाठी-डंडों से लैस अभियुक्तगण प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर जय प्रकाश के ऊपर फायर कर दिए और ओमप्रकाश व राजेश को बुरी तरह मारे पीटे। जिससे जयप्रकाश वहीं गिर पड़े और ओमप्रकाश व राजेश को गंभीर चोटे आई। तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां जयप्रकाश को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने जताया संतोष

जयप्रकाश यादव के परिजनों ने खुशी जताई कहा कि उनको न्याय मिला।
आज मां वैष्णो के आशीर्वाद से चाचा स्व श्री जयप्रकाश यादव उर्फ जेपी यादव जी के 10 अपराधी को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बहुत बहुत शुभकामनाएं। इंतजार की घड़ी खत्म हुई आज न्याय मिला
श्री जेपी यादव अमर रहे- परिजन भरत यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *